मंडी समिति किसानों को श्रद्धांजलि देते समाजवादी पार्टी के लोग।
लखीमपुर खीरी में मारे गए किसानों को दी श्रद्धांजलि
चंदौली। क्षेत्र के माधोपुर स्थित नवीन मंडी में समाजवादी युवजन सभा की ओर से श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान लखीमपुर खीरी में मृत किसान सरदार लवप्रीत सिंह, सदरदार नक्षतर सिंह, गुरूविंदर सिंह, दलजीत सिंह व शहीद पत्रकार रमन कश्यप को श्रद्धांजलि दी गयी।
इस दौरान सयुस जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर यादव ने कहा कि भाजपा ने यूपी को बर्बाद करने का काम किया है। इस सरकार में किसानों व गरीबों को अपमानित किया जा रहा है। भाजपा सरकार में जिस पुलिस पर लोगों की सुरक्षा का दायित्व है वही अन्याय, अत्याचार और हत्याएं करा रहे हैं। भाजपा लोगों के मौलिक अधिकारों को छीनने का काम कर रही है। ऐसी स्थिति में समाज को तोड़ने व अशांति-अराजकता फैलाने वालों के खिलाफ जनता को एकजुट होकर विधानसभा चुनाव में अपने वोट के जरिए बदलाव लाना होगा। आगामी विधानसभा चुनाव देश व संविधान बचाने की लड़ाई है। सपा जिला उपाध्यक्ष परवेज अहमद जोखू ने कहा कि पुलिस द्वारा गोरखपुर में व्यवसायी की पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी। ऐसी घटना देश-दुनिया में नहीं हुई। इस घटना ने एक बार फिर सरकार की ठोको की नीति को पटल पर लाने का काम किया है। इससे लोगों में सरकार व पुलिस के प्रति जबरदस्त गुस्सा व्याप्त है। लखनऊ व झांसी में भी ऐसी पुलिस बर्बरता देखी गई। इस दौरान अजीत यादव, जितेंद्र यादव, मनोज यादव, ज़ियाउद्दीन अंसारी, अशोक पाल, विकास चौबे, बबलू, अजय, मुकेश पटेल, प्रदीप, मनोहर आदि मौजूद रहे।