प्रेमी युगल ने फांसी लगाकर दी जान
जौनपुर – सिकरारा थाना क्षेत्र के डमरुआ गांव में प्रेमी युगल का पेड़ से लटकता शव मिला है. जिससे इलाके में सामने सनसनी फैल गई है. सूचना पर पुलिस ने शव को नीचे उतारा और कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच में जुटी है.
बताया जा रहा है की दोनों युवक एक ही गांव के बिंद बस्ती के है. इस दौरान मृतक सूरज बिंद (20) और सोनी (18) के बीच काफी दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. समय के साथ इनका प्रेम प्रगाढ़ होता चला गया. इस दौरान दोनों ने एक दूसरे के साथ जीने मरने की कसम खा ली. लेकिन इनका प्रेम प्रसंग परवान चढ़ने लगा तो इस बात की खबर परिजनों को भी हो गई,और मिलने जुलने की बंदिशें लगा दी गई. इन दोनों ने प्यार पर लगे पहरे को नामंजूर हो गया. फिर तय किया की परिवार और समाज एक साथ जीने नहीं देगा. लेकिन वो एक साथ मर तो सकते है. जिसके बाद गुरुवार की रात दोनो ने खौफनाक कदम उठाते हुए एक ही रस्सी से दोनों ने फांसी लगाकर अपनी इहलीला समाप्त कर दी. हालांकि पुलिस शव को कब्जे में लेकर मामले की पड़ताल में जुटी है.