चंदौली। जनपद के चकिया कोतवाली क्षेत्र के दाऊदपुर के पास 45 वर्षीय अधेड़ व 60 वर्षीय वृद्धा पर तेंदुए ने हमला कर घायल कर दिया। घटना उस वक्त हुई जब अधेड़ गेहूं पीसाकर जंगल के रास्ते अपने घर लौट रहा था‚ वहीं वृद्धा बकरी चराने के लिए जंगल की ओर गयी थी। घटना के बाद चरवाहों की सूचना पर परिजन घायलों को एंबुलेंस से चकिया जिला अस्पताल ले गए‚ जहां हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने वाराणसी ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया।
बताते हैं कि दाउदपुर गांव निवासी 45 वर्षीय सरयू गेहूं पिसाने के लिए गया हुआ था वह गेहूं पीसाकर पैदल ही जंगल के रास्ते लौट रहा था‚ तभी गांव के ही पास अचानक तेंदुए ने उस पर हमला कर दिया। उस वक्त 60 वर्षीय कलावती देवी भी वहीं बकरी चरा रही थी शोर करने पर तेंदुआ उन पर भी हमलावर हो गया और दोनों को लहूलुहान कर जंगल की ओर भाग निकला। यह देखकर आसपास मौजूद चरवाहे मौके पर जमा हो गए और घायलों के परिजनों को घटना की सूचना दी‚ जिन्हें एंबुलेंस के जरिए चकिया अस्पताल लाया गया। रिहायशी आबादी के करीब तेंदुए के हमले से दाउदपुर गांव समेत आसपास के ग्रामीण इलाकों में दशहत व्याप्त हो गया।