चंदौली। अनियमित विद्युत कटौती से खफा सपा के राष्ट्रीय सचिव मनोज कुमार सिंह डब्लू शनिवार की सुबह सैयदराजा विद्युत उपकेंद्र पहुंचे। इस दौरान उन्होंने उपकेंद्र से सम्बद्ध सभी फीडरों की बिजली काट दी और उपकेंद्र पर ताला जड़कर चाभी सैयदराजा थाने में जमा करा दिया। उन्होंने कहा कि यह ताला मनोज का नहीं बल्कि जनता का ताला है जो आज सैयदराजा उपकेंद्र पर जड़ा गया है, यदि जल्द बिजली सहित जनता से जुड़ी अन्य व्यवस्थाएं पटरी पर नहीं आयी तो जनता ऐसे ही एक-एक कर सभी सरकारी दफ्तरों व संस्थानों पर अपना ताला जड़ देगी। उनका आरोप था कि जिले के प्रभारी मंत्री 24 से 25 घंटे बिजली देने का दावा करते हैं और शुक्रवार की रात सैयदराजा नगर सहित पूरे इलाके की जनता ने बिजली कटौती का दंश झेला है, जिसमें मैं भी शामिल हूं।
उन्होंने कहा कि विधायक रहते हुए अपने कार्यकाल में मेरे द्वारा सैयदराजा उपकेंद्र का निर्माण कराया गया था। इसके पीछे मंशा यह थी कि सैयदराजा नगर व आसपास के लोगों को निर्बाध बिजली आपूर्ति हो, लेकिन भाजपा सरकार व उसकी सरकारी तंत्र इस मंशा पर बट्टा लगा रहा है। अनियमित बिजली कटौती से बच्चे रात को पढ़ नहीं पा रहे हैं। मेहनतकश मजदूर दिन पर हाड़तोड़ मेहनत के बाद रात को सुकून की नींद नहीं सो पा रहा है। बारिश का मौसम है कि मच्छरों का आतंक इस कदर है कि बिजली ना हो तो बिना पंखे के सैयदराजा नगर में सो पाना नामुमकिन है। ऐसे में डेंगू व मलेरिया जैसे रोग से लोगों के ग्रसित होने से इन्कार नहीं किया जा सकता है। बिजली विभाग अमूमन रात को बिजली काट देता है, जिससे लोगों की नींद हराम हो रही है। कहा कि भाजपा सरकार ने बिजली के क्षेत्र में सुधार के लिए कोई कदम नहीं उठाए। सपा सरकार में तैयार ढांचे पर ही बिजली देकर वाहवाही का झूठा तमगा हासिल करने में लगे हैं। जनपद में पिछले पांच सालों में एक भी विद्युत उपकेंद्र बना हो तो भाजपा के नेता, मंत्री व विधायक जनता को उसका नाम बताएं? आरोप लगाया कि भाजपा सरकार गरीबों को फर्जी बिजली बिल जारी कर उन्हें हाल-परेशान कर रही है। सरकार की शह पर अफसर गरीबों का आर्थिक शोषण कर रहे हैं, जो बर्दाश्त योग्य नहीं है। कहा कि चंद दिनों सत्ता बदलने वाली है और सपा के सत्ता में आते ही सैयदराजा स्वतंत्र फीडर से जोड़ा जाएगा, जिससे क्षेत्रीय लोगों को बेहतर बिजली आपूर्ति मिली।