चंदौली।राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत जिला मानसिक स्वास्थ्य विभाग की ओर से शनिवार को पंडित कमलापति त्रिपाठी संयुक्त जिला चिकित्सालय में स्वास्थ शिविर का आयोजन किया गया। इसका शुभारंभ सीएमएस डॉ उर्मिला सिंह ने किया। आस पास के क्षेत्र से आये मरीजो ने स्वाथ प्रशिक्षण कराया। इस दौरान उन्होंने कहा कि तनाव महसूस, हाथों में कंपन होना, हड़बड़ी में रहना तनावमुक्त ना हो पाना, अत्यधिक सपने आना, कभी कभी डरावने सपने, चिंता,उलझन यह मानसिक रोगों के लक्षण है। अवसाद के लक्षण मन में उदासी घबराहट किसी काम में मन न लगना निराश के भाव आत्महत्या के विचार आना रोने की इच्छा होना मन में उत्साह की कमी इत्यादि शामिल ऐसे लक्षण आए तो तत्काल मनोचिकित्सक से संपर्क करें और सलाह लें।इस दौरान ईएमओ डॉक्टर संजय कुमार, डॉक्टर नितेश सिंह, डॉक्टर अजय कुमार, डॉक्टर अवधेश कुमार,अनिता आदि उपस्थित रहे।