नौगढ़। चकरघट्टा थाना क्षेत्र निवासी एक महिला ने गांव के ही युवक पर जबरीयन दो वर्ष से धमकी देकर के दुराचार किए जाने का आरोप लगाया है। महिला ने थाने में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है। पीड़िता महिला का आरोप है कि पड़ोस में रहने वाला एक युवक बीते दो वर्ष से मुझे तरह-तरह की धमकी देकर मेरे साथ दुराचार करता रहा, जिससे काफी डरी सहमी व भयभीत थी। बताया कि जब कि मेरे द्वारा इसका विरोध किया जाता उक्त युवक मुझे अपने घर में घंटों बंद कर दिया। इसके बाद काफी हो-हल्ला मचाने पर परिजनों के प्रयास से मुझे बाहर निकाला गया। थानाध्यक्ष दीनदयाल पांडेय ने बताया कि मामले की जानकारी मौखिक रूप से प्राप्त हुयी है, जिसकी पड़ताल की जा रही है। उक्त प्रकरण में तहरीर प्राप्त होने पर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।