सैयदराजा। भाजयुमो की ओर से शनिवार को शहीद स्मारक पर आयोजित समारोह में सैयदराजा विधायक सुशील सिंह बतौर मुख्य अतिथि शरीक हुए। इस दौरान उन्होंने शहीदों को नमन किया। साथ ही शहीदों के परिवार को स्मृति चिह्न व अंगवस्त्रम भेंट कर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि शहीदों की शहादत की बतौलत ही देश की शरहदें आज सुरक्षित हैं। आज हम सभी एक सुरक्षित सामाजिक ढांचे का संचालन बाहरी ताकतों से भयमुक्त होकर करते है। ऐसा इसलिए क्योंकि भारत मां के वीर सपूतों विषम हालात में अपने प्राणों को दांव पर लगाकर करते हैं। ऐसे में हम सभी का दायित्व बनता है कि देश के प्रति उनके त्याग, समर्पण व सर्वोच्च बलिदान को सम्मान दें। कहा कि भाजपा ने हमेशा देश के जवानों व शहीदों का सम्मान किया है। यही वजह है कि समय-समय पर कार्यक्रमों के जरिए शहीदों को बलिदान को याद करने के साथ ही उन्हें सम्मान दिया जाता रहा है। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि मृत्युंजय सिंह दीपू, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष आशीष रघुवंशी, निशांत सिंह टिंकू, अमित अग्रहरि, आलोक, विक्की तिवारी, परमानंद शामिल हुए।