बबुरी। थाना क्षेत्र के सीकरी गांव में शनिवार की सुबह एक व्यक्ति की विषैले सांप ने डंस लिया‚ जिनकी जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। जानकारी के अनुसार सीकरी गांव निवासी सत्यनारायण प्रजापति (55) अपने घर में पड़े एक पुराने बक्से को हटा रहे थे, कि बक्से के पीछे छुपा एक विषैले सर्प ने उनके हाथ पर डंस लिया। साप के काटने की जानकारी मिलने पर आनन-फानन में परिजन इलाज हेतु बबुरी कस्बे के एक निजी चिकित्सालय ले आये‚ जहां सत्यनारायन की बिगड़ी हालत को देखते हुए चिकित्सक ने उसे जिला चिकित्सालय चन्दौली को भेज दिया। वहां इलाज के दौरान सत्यनारायन की मौत हो गयी। इसकी सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। घर की महिलाएं दहाड़े मारकर रोने लगी। सूचना पर पहुंची बबुरी पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। घटना की जानकारी होते ही बनौली कला गांव के पूर्व प्रधान अरविंद पासवान समेत क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि व ग्रामीणों की भीड़ पोस्टमार्टम हाउस पर जमा हो गयी। पूर्व प्रधान ने मृतक परिजनों को ढांढस बंधाया।