नौगढ़ में मेंहदी रचाओ प्रतियोगिता में प्रतिभाग करती छायाएं
नौगढ़। जनपद के नक्सल प्रभावित नौगढ़ में प्रतिभाएं अवसर की मोहताज हैं जब भी इन्हें अवसर मिला नौगढ़ के युवाओं, विद्यार्थियों ने अपनी दक्षता व कला-कौशल का उच्चतम प्रदर्शन कर सभी को हतप्रभत कर दिया। इसी क्रम में मिशन शक्ति के तहत आयोजित प्रतियोगिता में राजकीय महाविद्यालय की छात्राओं ने मेंहदी रचाओ प्रतियोगिता में अपने हूनर का प्रदर्शन किया। इस दरम्यान प्रतिभागी छात्राओं ने अपनी सहयोगी के हाथों में मेंहदी से तरह-तरह की सुंदर आकृतियों को उकेरकर खूब वाहवाही लूटी। इन्हें शिक्षकों की शाबाशी मिली और उन्हें पुरस्कार व प्रमाण-पत्र से नवाजा गया।
विदित हो कि राजकीय महाविद्यालय में मिशन शक्ति तृतीय चरण के अन्तर्गत मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन शनिवार को किया गया। जिसमें महाविद्यालय की 25 छात्राओं ने प्रतिभाग किया। मेंहदी प्रतियोगिता में कुमारी गुंजा प्रथम, कुमारी निधि दुबे द्वितीय व कुमारी प्रतिमा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जिन्हें महाविद्यालय की ओर से पुरष्कृत करके प्रमाण पत्र दिया गया। वहीं राजकुमारी व साहिबा को सांत्वना पुरस्कार मिला। इस मौके पर प्राचार्य डा.रमेश कुमार सिंह, समाजशास्त्र के एसोसिएट प्रोफेसर डा.रवि प्रकाश, प्रोफेसर डा.तेज प्रकाश, इतिहास के असिस्टेंट प्रोफेसर डा. अनुराग सिंह, डा.रवि प्रकाश, डा.तेज प्रकाश, डा.पूजा यादव, डा.शीतला प्रसाद सिंह, धर्मचन्द व महेंद्र केशरी मौजूद रहे।