15 C
New York
Tuesday, September 26, 2023

Buy now

एम्बुलेंस को बनाया शराब तस्करी का जरिया, शराब की खेप के साथ चार गिरफ्तार

- Advertisement -

: चन्दौली। दशहरा, दीपावली त्यौहार के मद्देनजर अवैध शराब की बिक्री व खरीद पर अंकुश लगाये जाने व मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु चलाये गए अभियान में धीना पुलिस ने एम्बुलेंस से बिहार तस्करी के लिए जा रही दो लाख की शराब पकड़ी।पुलिस के मुताबिक एम्बुलेंस चालक चेकिंग देखकर भागने का प्रयास किया, शंका होने पर पुलिस ने पीछा कर पकड़ा और तलाशी ली तो उसमें भारी मात्रा में शराब मिली। पुलिस ने पकड़े गए चार तस्करों को गिरफ्तार कर थाने ले गई।उक्त मामले का रविवार को एएसपी दयाराम सरोज ने खुलासा किया। गाडी मे बैंठे व्यक्तियो की तलाशी लेने पर बृजेश कुमार नामक व्यक्ति के पास से एक अदद तमंचा 315 बोर व एक जिन्दा कारतूस बरामद हुआ।
अवैध शराब के सम्बन्ध में पूछा गया तो बताए कि हमलोग बिहार बेचने के लिये ले जा रहे हैं। पुलिस पूछताछ में तस्करों ने बताया कि वे बर्थरा खुर्द सरकारी ठेका से शराब खरीदकर बिहार में शराब बन्दी का फायदा उठाकर बिहार ले जाकर तीन गुने या चार गुने दामों पर बेचने का काम करते हैं। इसके पहले भी हमलोगो द्वारा कई बार बिहार में शराब ले जाकर बेचा गया है तथा यह काम काफी दिनों से करते आ रहे हैं, जिससे हम सभी के काफी पैसा कमाया। तथा बृजेश के पास जो तमंचा कारतूस मिला है वो उसे अपने पास सुरक्षा हेतु रखता है ।
बरामद UP-65 X-6367 मारूती वैंन (एम्बुलेंस) में 2 पेटी 750 ML की ROYAL STAG SUPERIOR WHISKY कुल 23 बोतल शराब, 2 पेटी 375 ML की ROYAL STAG SUPERIOR WHISKY ROYAL STAG SUPERIOR WHISKY कुल 48 बोतल, 8 PM SPECIAL RARE BLIND SCOTCH INDIAN WHISKY 180 ML टेट्रा कुल 300 पीस, 5.5 पेटी KING FISHER , SUPAR SELECT STRONG BEER 500 ML की कुल 132 कैन बीयर पोलिस के हाथ लगी। इसके अलावा एक अदद तमंचा 315 बोर, एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर भी बरामद हुआ। पुलिस ने कृष्णा शाह पुत्र रामसेवक साह निवासी ग्राम डुमरा थाना करहगर जिला रोहतास (बिहार), बृजेश कुमार पुत्र श्याम बिहारी प्रजापति निवासी ग्राम उकनीबीरम राय थाना सकलडीहा जिला चन्दौली, राकेश कुमार पुत्र राम प्रवेश सिंह निवासी ग्राम कुनार थाना शिवसागर जिला रोहतास (सासाराम ) बिहार, बबलू यादव पुत्र मुरली यादव निवासी बसाड़ीपुर थाना चन्दौली जिला चन्दौली गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। तार

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,872FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights