चंदौली।जीवन मे समस्याएं आती है समस्याओं को नजर अंदाज करते हुए कड़ी मेहनत के साथ आगे बढ़े। हमेशा बड़ा लक्ष्य रखकर निरंतर कड़ी मेहनत के साथ आगे बढ़ें। 10वर्षो तक विश्व की तेल और गैस क्षेत्र की कई बहुराष्ट्रीय कंपनियों में काम करने के बाद यही सीखा है।
रविवार को चन्दौली जिले में तैनात एसडीएम चकिया आईएएस अधिकारी प्रेमप्रकाश मीणा बीएचयू के भू-भौतिकी विभाग के साथ अन्य संस्थानों के छात्रों से रूबरू हुए। श्री मीणा रविवार को भूभौतिकी विभाग के छात्रों से तेल और गैस शोधन से प्रशानिक अफसर तक के विषय पर आयोजित चर्चा में भाग में शामिल थे। इस दौरान उन्होंने छात्रों को प्रेरित करते हुए अपना अनुभव साझा किए। इस दौरान आईएएस अधिकारी ने मौजूद छात्र छात्राओं के को जानने का प्रयास किया। इस दौरान भूभौतिकी विभाग के असिस्टेंट प्रो.डॉ रोहताश ,संदीप अरोड़ा, आकिब अली विशाल पांडेय अमृतांश राय शिवांश अभिषेक अंशुमान शिवम आदित्य वर्षा केसरी आयुषी दीक्षा आदि उपस्थित रहे।चर्चा के दौरान विभाग के छात्र अंकित कुमार ने पूछा कि यदि किसी भी छात्र की वित्तीय स्थिति खराब हो और छात्र यूपीपीएससी की तैयारी करना चाहे तो उसके उसके लिए बेहतर समय क्या है। जिस पर उत्तर देते हुए आईएएस पीपी मीणा ने बताया कि यूपीएससी परीक्षा एक जुआ की तरह है इसलिए ऐसे लोग जो वित्तीय रूप से कमजोर है उनके लिए पहले नौकरी करके स्थायी बनना और फिर तैयारी करना ठीक होता है।