सपा लड़ रही समाजिक सुरक्षा की लड़ाईः मुलायम


चंदौली। समाजवादी पार्टी के एमएलसी उदयवीर सिंह का 46वां जन्मदिन बनौली खुर्द गांव में धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान पूर्व प्रमुख व जिला पंचायत सदस्य मुलायम सिंह यादव समेत अमित सिंह व अन्य सपाइयों ने एक-दूसरे को केक खिलाकर खुशी का इजहार किया।
इस दौरान मुलायम सिंह यादव ने कहा कि इस वक्त समाजवादी पार्टी लोगों की सामाजिक सुरक्षा व उनके संवैधानिक अधिकारों की लड़ाई लड़ रही है। जिस तरह से आज पूरे प्रदेश में अराजकता व अपराध का परचम लहर रहा है उससे सरकार की साख धुमिल हुई है। बावजूद इसके योगी सरकार ने इसमें सुधार लाने का प्रयास नहीं किया, जो दुर्भाग्यपूर्ण है। अब जनता सत्ता परिवर्तन कर भाजपा को माकूल जवाब देने की तैयारी कर ली है। सपा कार्यकर्ता चुनाव की तैयारियों में जुट जाएं। अपने-अपने बूथ व सेक्टर को मजबूत बनाकर उसे जितने की योजना पर काम करें। इस अवसर पर प्रमोद पासवान, आशुतोष यादव, पिंटू यादव, संतोष पाठक, श्रीराम यादव, बृजेश यादव, जितेंद्र मौर्य, जय प्रकाश मौर्य, भोला सिंह, महेंद्र, अजय सिंह, रतन सिंह आदि शामिल रहे।