15 C
New York
Thursday, October 10, 2024

Buy now

चंदौली पुलिस ने पकड़ा बाइक चोर‚ पहले भी लग चुकी है कानून की कई दफा

- Advertisement -

सदर कोतवाली द्वारा पकड़ा गया बाइक चोर।


पकड़े गए चोर पर पहले से दर्ज हैं दर्जन भर आपराधिक मामले
चंदौली। सदर कोतवाली पुलिस ने मुखबिर खास की सूचना पर नवही पुलिस के पास चेकिंग के दौरान चोरी की बाइक के साथ एक चोर को धर-दबोचा। पुलिस ने जब उक्त व्यक्ति से बाइक के कागजात मांगें तो वह उसे दिखाने में नाकाम रहा। पूछताछ में उसके बाइक चोरी करने की बात स्वीकार की। बताया कि उसे वह बिहार प्रांत ले जा रहा था। पकड़े गए चोर पर मीरजापुर के जमालुपर थाना, वाराणसी के रामनगर व चंदौली के अलीनगर थाने में पहले से आपराधिक मामले दर्ज है।
सदर कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति चोरी की मोटरसाइकिल को चंदौली कस्बा से होते हुए नवहीं पुलिया के रास्ते बिहार जाने वाला है। इसके बाद हरकत में आयी पुलिस ने नवही पुलिया पर वाहनों की जांच-पड़ताल में जुट गयी। चंदौली कस्बा इंचार्ज मनोज कुमार ने हमराहियों के साथ घेरेबंदी कर पकड़ लिया। पूछताछ में में पकड़े गए व्यक्ति ने अपना नाम अजय चौहान, निवासी अलीनगर बताया। बाइक यूपी 67 क्यू 5874 के कागजात पुलिस ने तलब किए, जिसे उक्त व्यक्ति दिखा नहीं पाया। बताया कि उक्त मोटरसाइकिल को उसके दोस्त जितेंद्र चौहान के साथ मिलकर रोहनियां वाराणसी से मिलकर चुराया था, जिसे बेचने के लिए बिहार जा रहा था। पकड़े गए अभियुक्त के खिलाफ मीरजापुर जनपद के जमालपुर थाने में तीन, वाराणसी के रामनगर व बड़ागांव थाने के साथ ही चंदौली के अलीनगर थाने में आधा दर्जन व एक एफआईआर बलुआ थाने में पहले से पंजीकृत है। जमालपुर व अलीनगर थाने ने अभियुक्त के खिलाफ गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही भी की है। पुलिस टीम में एसआई मनोज कुमार पांडेय, विवेक कुमार त्रिपाठी, योगेश प्रताप, राहुल यादव शामिल रहे।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights