शहाबगंज पीएचसी पर गोल्डेन कार्ड वितरित करते पूर्व अध्यक्ष छत्रबली सिंह।
शहाबगंज। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में सोमवार को अंत्योदय कार्डधारकों को आयुष्मान कार्ड का वितरण पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष छत्रबली सिंह ने किया। साथ ही उन्होंने गरीबों के कल्याण के लिए चलाई जारही योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी।
इस दौरान उन्होंने कहा कि पूर्व में बनी सूची में दर्ज लोगों का ही आयुष्मान कार्ड बनाया जाता था, जिससे बड़े पैमाने पर लोग योजना का लाभ लेने से वंचित हो जा रहे थे। लेकिन प्रदेश की योगी सरकार ने अब अंत्योदय कार्डधारकों का भी आयुष्मान कार्ड बनाने का निर्णय लिया है, जिससे प्रदेश के बड़ी तादाद में लोग इस योजना से लाभान्वित होंगे। इस योजना के तहत किसी भी प्रकार की बीमारी होने पर इलाज के लिए सरकारी व प्राइवेट अस्पतालों में पांच लाख रुपये तक का निःशुल्क इलाज किया जाएगा। इससे गरीब परिवारों को बहुत बड़ी राहत मिलेगी। वही प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा. हीरालाल ने कहा कि अंत्योदय कार्ड में जितने भी लोगों का नाम है उनका कैंप लगाकर आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा या फिर लाभार्थी साइबर कैफे में जाकर स्वयं भी आयुष्मान कार्ड बनवा सकता है। इस दौरान महेन्द्र, चांदनी, उर्मिला, गीता को आयुष्मान कार्ड का वितरण किया गया। कार्यक्रम में श्यामजी सिंह, राकेश सिंह, मुन्नू सिंह, फार्मासिस्ट दिनेश यादव, हरिद्वार आदि उपस्थित रहे।