जय प्रकाश नारायण को श्रद्धांजलि अर्पित करते सपा जिलाध्यक्ष।
चंदौली। क्षेत्र के नरसिंहपुर खुर्द स्थित डा. राममनोहर लोहिया भवन पर सोमवार को लोकनायक जय प्रकाश नारायण की जयंती धूमधाम से मनाई गयी। इस दौरान जिलाध्यक्ष सत्य नारायण राजभर समेत तमाम दिग्गज सपाइयों ने उनके चित्र पर श्रद्धा-सुमन अर्पित किया और उनके योगदान पर प्रकाश डाला। जिलाध्यक्ष सत्यनारायण राजभर ने कहा कि जय प्रकाश नारायण लोकनायक थे। उन्होंने दबे-कुचले लोगों के संघर्ष किया। कहा कि आज दबे-कुचलों का दमन व शोषण किया जा रहा है। सरकार गरीब-अमीर के बीच की खायी को बढ़ाने का काम किया है। आज हम सभी को को उनके पदचिह्नों पर चलने की जरूरत है। इस अवसर पर सुधाकर कुशवाहा, दिलीप पासवान, रतन यादव, ओमप्रकाश गुप्ता, बलराम यादव, शशिकांत भारती, लव बियार आदि उपस्थित रहे।
चकिया नगर स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय पर सोमवार को पूर्व विधायक जितेंद्र कुमार एडवोकेट की देखरेख में लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती क मनाई गई, जहां उनके चित्र पर माल्यार्पण करने के साथ ही उनके कृतियों व योगदानों को याद किया गया। पूर्व विधायक जितेंद्र कुमार एडवोकेट ने कहा कि समाजवादी आंदोलन को गति देने में लोकनायक जयप्रकाश नारायण की प्रमुख भूमिका थी। उनके आदर्श और जीवन मूल्यों से आज सभी समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं को सीख लेनी चाहिए। कहा कि उनके आदर्शों पर चलकर समाजवाद को नई दिशा दी जा सकती है। बैठक में जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि दशरथ सोनकर, मुश्ताक अहमद खान, रामलाल यादव, शमसेर यादव, इलियास हवारी, अरूण यादव, अजय शेखर यादव, अजय गुप्ता, श्रीकांत कुशवाहा, सुदामा यादव, राकेश मोदनवाल, रणजीत यादव मौजूद थे।