चंदौली।पड़ाव स्थानी चौराहा जाम के महाझाम में दिनभर फसा रहा। पूर्वांचल का सबसे व्यस्त माने जाने वाला चौराहा में से एक पड़ाव चौराहा सोमवार के दिन सुबह से लेकर देर शाम तक महा जाम में फसा रहा जाम के कई कारण है।वही पङाव रामनगर मार्ग पर स्थित चौराहे से मात्र 300 मीटर की दूरी पर सकरी रेलवे पुलिया होने की वजह से जिसमें एक ट्रक ही सिर्फ पास हो सकता है उसके साथ दूसरे साइड से एक ऑटो या मोटरसाइकिल पास हो सकती है कहीं गलती से आमने सामने से दो ट्रक दोनों साइड से आ गये तो फिर जाम लगते देर नहीं लगती । और दूसरी बहादुरपुर भुपौली मार्ग पर क्षेत्र का मुख्य बाजार होना जो दर्जनों गांव के लोग बाजार में खरीदारी करते हैं तो तीसरा कारण सवारी ढोने वाले वाहन चालकों द्वारा आड़े तिरछे वाहनों को बेहिसाब खड़ा कर देना जबकि चौथा और सबसे मुख्य कारण सभी वाहन चालकों द्वारा नासमझ दिखाना जैसे चार चक्का वाहन चालक और मोटरसाइकिल चालक सबसे ज्यादा नासमझी का प्रदर्शन करते हैं कोई भी नियम को फॉलो नहीं करना चाहता है बस हर कोई सबसे आगे निकलना चाहता है इन्हीं सब बातों का नतीजा रहा कि सोमवार के दिन लगभग 11:00 बजे जाम लगना शुरू हुआ जो महाजाम में बदल गया
और दिन भर जाम में पड़ाव चौराहा उमस भरा गर्मी में दिन भर विलबिलाता रहा गौरतलब हो कि उक्त चौराहा चार जनपदों को जोड़ने वाला चौराहा माना जाता है जो पश्चिम दिशा में वाराणसी दक्षिण दिशा में 6 किलोमीटर दूरी पर मिर्जापुर और सोनभद्र तो पूर्व दिशा में चंदौली जनपद पड़ता है जाम के दौरान साइकिल और बाइक वालों को चलना तो दूर पैदल चलना भी लोगों के लिए कठिनाई भरा रहा इस दौरान पुलिस प्रशासन को जाम छुड़ाने में एड़ी चोटी का जोर लगाना पड़ा जबकी अंतिम संस्कार के लिए ले जा रहे शव इलाज के लिए जा रहे घंटों जाम में फंसे रहे। वही क्षेत्र वासियों ने शासन प्रशासन से उक्त चौराहा पर पुल बनाने की मांग की है जिससे आए दिन जाम लगने की स्थिति से छुटकारा मिल सके