चंदौली – चुनावी साल में बीजेपी के सैयदराजा विधायक सुशील सिंह के लिए बड़ी राहत की खबर सामने आई है. भदोही के गोपीगंज थाने में दर्ज हत्या के मुकदमे में एमपी-एमएलए की स्पेशल कोर्ट ने सैयदराजा विधायक सुशील सिंह को बरी कर दिया. प्रकरण के मुताबिक भदोही के थाना गोपीगंज में 2007 में मुकदमा दर्ज किया गया था. वहीं स्पेशल कोर्ट जज ने सुनवाई के बाद आरोपों से बरी कर दिया. बताया जा रहा है कि अब बीजेपी विधायक सुशील सिंह पर कोई भी गम्भीर मुकदमा नहीं दर्ज है.