चंदौली। निशांत समाज कल्याण फाउंडेशन समिति के संचालक की शिकायत लेकर मंगलवार को पीड़ित महिला एवं युवक चंदौली पुलिस चौकी पहुंचे। इस दौरान उन्होंने समिति के संचालक द्वारा जारी किए गए आवेदन फार्म व हैण्डबिल प्रस्तुत करके गुहार लगाई। कहा कि समिति जनपद सहित दूसरे जिलों में बेरोजगारों को ठगने का काम कर रही है। उन्हें जिला प्रभारी व सुपरवाइजर के पद पर रखा गया। इसके लिए हम सभी से धन भी लिया गया, लेकिन पद के सापेक्ष दिए जाने वाले मानदेय का आज तक भुगतान नहीं किया गया। गीता यादव ने बताया कि समिति ने हमें सुपरवाइजर के पद पर नियुक्त किया गया। इसके एवज में पैसे लिए और प्रशिक्षण दिया। इसके बाद हम सभी को गांव में महिला मित्र रखे जाने की ड्यूटी दी गयी। महिला मित्र गांवों में महिलाओं का नामांकन फार्म भरवाकर 20 रुपये वसूलने का काम करना था, जिसके बदले कई सुविधाएं देने का वादा समिति की ओर से किया गया। लेकिन समिति संचालक द्वारा हम सभी के मानदेय नहीं दिए गए। इस मामले में हम सभी अपना मानदेय और जो सामान देने का वादा समिति ने किया गया उसे दिलाए जाया। साथ ही भ्रामक विज्ञप्ति प्रकाशित कर लोगों को गुमराह करने वाले संचालक के खिलाफ कठोर कार्यवाही अमल में लायी जाय। इस संबंध में चौकी इंचार्ज मनोज कुमार पांडेय ने बताया कि संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज है उसकी विवेचना चल रही है।