चंदौली जनपद के पुलिस अधीक्षक आवास स्थित नेशनल हाईवे से है जहां एक बाइक में अचानक आग लग जाने से आवागमन बाधित हो गया। आपको बता दें कि नेशनल हाईवे स्थित सर्विस लाइन बीच रोड पर एक बाइक धू – धू कर जलने लगी। सबसे बड़ी बात यह रही कि वहां फायर बिग्रेड का पता नहीं चला। वही सर्विस लाइन रोड पर आवागमन बाधित हो गया, देखते ही देखते आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई। कड़ी मसक्कत के बाद जबतक आग पर काबू पाया गया बाइक जलकर खाक हो चुकी थी।
बता दें कि बलुवा निवासी प्रदीप यादव बाइक से जा रहे थे तभी उसमें अचानक आग लग गयी। कुछ देर तक तो उन्होंने उसे बुझाने का प्रयास किया लेकिन वो सफल नहीं रहे। आग ने धीरे धीरे भयंकर रूप ले लिया और काबू से बाहर हो गया। जब पूरी बाइक जल गयी तब कुछ पुलिसकर्मी आये और किसी तरह आग पर काबू पाया गया।