चंदौली। दुर्गापूजा महोत्सव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए मंगलवार को सप्तमी के दिन एसपी अमित कुमार ने नगर में पैदल गश्त किया। उन्होंने नगर के मठ मंदिर में स्थापित पूजा समिति के सदस्यों से बातचीत की और साथ-साथ अन्य पूजा पंडालों का निरीक्षण किया। उन्होंने पंडाल में मौजूद लोगों से कोविड प्रोटोकॉल के तहत जानकारी दी उन्होंने प्रशासनिक तैयारियों के मद्देनजर निर्देश दिया कि पंडालों के अंदर महिलाओं एवं पुरूषों के लिए अलग-अलग प्रवेश एवं निकासी की व्यवस्था निश्चित करें‚ ताकि पंडालों के अंदर भीड़ इकट्ठी ना हो साथ ही अग्नि से सुरक्षा संबंधित व्यापक इंतजाम कर ले कहा कि पूजा पंडाल के अंदर जो शरारती तत्वों रहेंगे उसके खिलाफ पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी सभी लोग कोविड-19 का पालन करते हुए पूजा पंडाल के अंदर प्रवेश करेंगे और 2 गज के दूरी के साथ चेहरे पर मार्क्स अवश्य के लगाएंगे‚ ताकि कोविड-19 बचा जा सके कहा कि यदि पंडाल के अंदर कोई शरारती तत्व दिखाई देता है तो तत्काल पुलिस को सूचित करें।