चंदौली।कमालपुर, पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देश पर धीना थाना क्षेत्र के महुजी गांव तिराहे के समीप मंगलवार को चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक गांजा तस्कर को धर दबोचा जिसके पास से डेढ़ किलो गांजा बरामद हुआ पुलिस ने तस्कर पर कार्यवाही कर उसे जेल भेज दिया।
इस दौरान। थाना अध्यक्ष अजीत कुमार सिंह ने बताया कि त्यौहारों को देखते हुए मादक पदार्थों की बिक्री व तस्करी के लिए चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।चेकिंग के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति दृग प्रताप सिंह उर्फ नारद झोले में गांजा लेकर तस्करी करने जा रहा है जिसको पकड़ने के लिए पुलिस ने महुजी तिराहे के समीप घेरे बंदी कर उसे घेर लिया गया। लेकिन पुलिस को देख गांजा तस्कर भागने लगा। पुलिस दौड़ाकर एक बगीचे के पास से तस्कर को पकड़ लिया गया। तस्कर के पास से पीले रंग के थैले में करीब डेढ़ किलो गांजा बरामद किया गया। तस्कर को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर उसे जेल भेज दिया गया।
इस दौरान क्षेत्राधिकारी सकलडीहा रामवीर सिंह ने बताया कि नारद सिंह पर धीना थाना में 1999 में 8/21एनडीपीएस से शुरुआत हुई थी धीना सहित कंदवा धानापुर थानों में लगातार मुकदमें व गाजीपुर के करण्डा थाने 2004 में दो बार मुकदमों में वांछित हुआ है जिस पर नारद सिंह पर 15 मुकदमा विभिन्न धाराओं दर्ज है। धीना पुलिस को चेकिंग के दौरान एक गांजा तस्कर को पकड़ा गया है।जिसके पास से एक किलो डेढ़ सौ ग्राम गांजा बरामद किया गया है। जिस पर मुकदमा पंजीकृत कर उसे जेल भेज दिया गया है।