चंदौली। सदर कोतवाली पुलिस ने चेकिंग के दौरान मंगलवार को बिछिया गांव से दो हीरोइन तस्कर को गिरफ्तार कर कोतवाली ले आयी। तस्करों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर दोनों को जेल भेज दिया। इस दौरान एसआई मनोज पांडेय ने बताया कि प्रतिदिन की भांति बिछिया गांव के समीप चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था मुखबिर से सूचना मिली कि दो हीरोइन तस्कर ऑटो से हीरोइन लेकर बिहार बेचने के लिए जा रहे है। पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक ऑटो को रोकर उसमें बैठे दो युवक से पूछताछ किया तो कुछ बता नहीं पाए जब उनकी तलाशी ली गई तो गई उनके पास से 17 ग्राम हीरोइन बरामद किया गया, जिसकी लागत 50 हज़ार बताया जा रहा है। दोनों तस्कर बबुरी कस्बे के निवासी है जिनका नाम अमित तिवारी और सोहेल अख्तर है। दोनों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया।