-8.5 C
New York
Sunday, December 22, 2024

Buy now

चन्दौली,राशन कार्ड माफिया यूपी के साथ गैर प्रदेशों में भी ले रहे राशन

- Advertisement -

कार्ड धारकों के खिलाफ होगी  कड़ी कार्यवाही

चंदौली ,शहाबगंज।खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत सार्वजनिक वितरण प्रणाली की दुकानों द्वारा अन्त्योदय व पात्र गृहस्थी के कार्ड धारकों को सस्ते दर पर राशन उपलब्ध कराया जाता है।जिससे कोई परिवार खाली पेट न रह जाय।लेकिन कुछ राशन कार्डधारक फर्जी ढंग से राशन कार्ड बनवाकर यूपी के साथ अन्य प्रदेशों में भी राशन ले रहे हैं।जबकि बड़े पैमाने पर गरीब लाभार्थी राशन पाने से वंचित है।इस तरह की धांधली तब पकड़ में आयी जब  राशन कार्ड का मुखिया व उनके सदस्यों का आधार नंम्बर  राशन कार्ड से जोड़ा जाने लगा।आधार नंम्बर लिंक होते ही, बड़े पैमाने पर गड़बड़ी सामने आयी।जहां मूल स्थान के साथ ही गैर प्रदेशों में भी राशन लेते मिले।बड़े पैमाने पर गड़बड़ी देख शासन ने सभी जिलों में जांच टीम बैठा दी।दो प्रदेशों से राशन ले रहे कार्ड धारकों की सूची सभी कोटेदारों  के यहां भेज दी गयी।सूची मिलते ही दोहरा लाभ ले रहे कार्ड धारकों में हड़कम्प मच गया।इसी तरह का मामला विकास खण्ड शहाबगंज के अतायस्तगंज ग्राम पंचायत में देखने को मिला जहां 16 लोग यूपी के साथ ही बिहार,गुजरात और छत्तीसगढ़ में भी राशन लेते पकड़े गये।ऐसे कार्ड धारकों का सत्यापन का कार्य जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा प्रारम्भ कर दिया गया है।वही जागृति देवी, कृष्णानंद,चम्पा देवी,सरजहां खातून,नूरजहां खातून,सजीला बानों,अफताब अंसारी,आकाश कुमार,रीता देवी, राजनरायन मौर्य,रानी कुमारी,सुशीला देवी,बाबुलाल, रिशप जायसवाल,सुमन कुशवाहा बिहार से,छत्तीसगढ़़ से सुमन कुशवाहा व गुजरात से मजाऊद्दीन नामक कार्ड धारक राशन लेते पाये गये है।इस सम्बंध में ममता सिंह ने बताया कि शासन से सूची मिली है।टीम बनाकर जांच किया जा रहा है।ऐसे कार्ड धारकों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जायेगी।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights