नोनार में कुश्ती दंगल प्रतियोगिता में शामिल मनोज सिंह डब्लू।
नोनार में आयोजित कुश्ती-दंगल में पहलवानों ने दिखाए दांव-पेंचसकलडीहा। सपा के राष्ट्रीय सचिव व पूर्व विधायक सैयदराज मनोज सिंह डब्लू ने कहा कि मानव जीवन एक अखाड़ा है, जिसमें हर पल एक नई चुनौती आपको चित्त करने के लिए तैयार रहती है। ऐसी चुनौतियों को सिर्फ जोर से हराना मुमकिन नहीं है। इसके लिए बल व बुद्धि का समावेश होना जरूरी है। यह सब कुछ हमें कुश्ती-दंगल खेल से सीखने व जानने को मिलता है। यह हमारे देश का प्राचीन खेल है जो जीवन के संतुलन के दांव-पेंच को सिखाता है। इसे जीवंत बनाए रखने के लिए ऐसे आयोजन समय-समय पर होते रहने चाहिए। श्री सिंह बुधवार को नोनार गांव स्थित कुश्ती-दंगल प्रतियोगिता को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान कुश्ती-दंगल एक ऐसा खेल है जिसमें गांव की मिट्टी से निकले पहलवान राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति अर्जित कर रहे हैं। इस खेल में वहीं जीत को अर्जित करता है जो ताकत के साथ बुद्धि का प्रयोग करता है। हमें इस खेल के ऐतिहासिकता व जीवंतता को बनाए रखना है। आज की प्रतियोगिता में पहलवानों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया है। इसके पूर्व कुश्ती-दंगल में चंदौली के अलावा दूरदराज के जिलों व बिहार प्रांत के पहलवानों ने इसमें हिस्सा लिया और अपने प्रतिद्वंदी को धूल चटाकर विजयी हुए। इस दरम्यान पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू द्वारा कराई गयी 28 हजार की ईनामी कुश्ती डांडी के पहलवान सतपाल व बेलवानी के पहलवान राहुल के बीच हुई, जो कड़े संघर्ष के बाद बराबरी पर छूटी। उक्त कुश्ती-दंगल बाबा वीर चरखरी कुश्ती दंगल प्रतियोगिता का आयोजन प्रति वर्ष शारदीय नवरात्रि की अष्टमी को होता है, जो इस साल भी चला, जिसे देखने के लिए आसपास के गांवों से भारी संख्या में ग्रामीण जुटे। इस अवसर पर आयोजन समिति प्रेम आशीष यादव, बृजेश यादव, जियालाल, रामबचन बिंद, अजीत शर्मा, अम्बर मौर्या, मनीष यादव, रामसिंह यादव, धर्मेन्द्र, सिताजु यादव आदि उपस्थित रहे।