चहनियां। बलुआ थाना क्षेत्र के मारूफपुर चौकी अन्तर्गत हसनपुर तिरगांवा गांव निवासी रणधीर यादव का पुत्र राजकुमार यादव (15) बुधवार की सुबह सैदपुर के बुढे महादेव मंदिर घाट पर गंगा में नहाते समय डुब गया। स्थानीय पुलिस व गोताखोरों द्वारा डुबे युवक की खोजबीन चल रही है। हसनपुर तिरगांवा गांव निवासी राजकुमार यादव पुत्र रणधीर यादव जो कि जटाधारी इंटरमीडिएट कालेज मारूफपुर में कक्षा 9वीं का छात्र है। बुधवार को विद्यालय की छुट्टी होने के कारण अपने दो अन्य मित्रों के साथ सैदपुर घुमने गया। जहां बुढे महादेव मंदिर घाट पर पहुंचकर वह अपने मित्रों के साथ स्नान करने लगा। स्नान करते वक्त पक्की सीढियों पर पैर फिसलने से गंगा में डुबने लगा। साथी को डुबता देख मित्रो ने हो हल्ला मचाया जिससे आसपास के लोग जुट गये किन्तु तब तक वह गहरे पानी में समाहित हो चुका था। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची सैदपुर पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से डूबे युवक की खोजबीन कर रही है। घटना की सूचना से युवक के पिता रणधीर मां राजमति,भाई संदीप व संत सहित अन्य परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।