चंदौली मुख्यालय पर कैंडल मार्च निकालते राजपूत करणी सेना के सदस्य।
चंदौली। राजपूत करणी सेना ने बुधवार की शाम जिला मुख्यालय पर कैंडल मार्च निकाला। इस दौरान पीथापुर निवासी सत्यम सिंह की पंजाब के लुधियाना में संदिग्ध मौत से गुस्साए राजपूत करणी सेना के सदस्यों ने पुलिस-प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रदेश अध्यक्ष राकेश रघुवंशी ने मांग किया कि सत्यम की हत्या के मामले का पर्दाफाश करते हुए पुलिस हत्यारों को गिरफ्तार कर कड़ी कानूनी कार्यवाही करे, ताकि इस तरह की पुनरावृत्ति दोबारा न होने पाए।
इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि पीथापुर निवासी पालीटेक्निक छात्र सत्यम सिंह के हत्यारों को फांसी व न्याय दिलाने के लिए राजपूत करणी सेना संघर्षरत रहेगा। इस मामले में स्थानीय पुलिस-प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है। इस कड़ी में गुरुवार को प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह रघुवंशी के नेतृत्व में कल चंदौली रैन बसेरा रेस्टोरेंट में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया है। जिसमें राजपूत करणी सेना के सदस्य मृतक सत्यम सिंह की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करने के साथ श्रद्धांजलि दी जाएगी। प्रदेश उपाध्यक्ष विकास सिंह ने आह्वान किया कि श्रद्धांजलि सभा उपस्थित होकर अपने साथी को श्रद्धांजलि दें। इस अवसर पर अखण्ड प्रताप सिंह, शिवेंद्र प्रताप सिंह, मोनू सिंह, अंकित सिंह, रणधीर सिंह, मोहित सिंह, अंशु सिंह, छोटू सिंह, रामप्रकाश सिंह आदि उपस्थित रहे।