चंदौली नगर के सदर तहसील के पास लगा ट्रांसफार्मर जल जाने से बुधवार को तहसील सहित आस पास की विद्युतापूर्ति बंद हो गई। लंबे समय से बाधित विद्युत सेवा बंद होने से दुकानदारों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दौरान दुकानदारों ने बताया कि 10 घंटे से बिजली आपूर्ति बंद होने से गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। और दुकान में लगे इनवर्टर भी डिस्चार्ज हो चुके हैं। अब ऐसे में गर्मी को झेलना मुश्किल हो रहा है वही बिजली विभाग में एसएचओ पद पर तैनात कर्मचारी ने बताया कि सुबह से ही तहसील के पास लगा ट्रांसफार्मर जल गया है। जिससे मोबाइल ट्रांसफार्मर लगाकर जल्द ही चालू कर दिया जाएगा।