चन्दौली – बुधवार की रात टॉवर इंजीनियर के अपहरण मामले का पुलिस ने 24 घण्टे में खुलासा कर दिया. पुलिस के खुलासे में अपहरण कर्ता कोई और नहीं बल्कि खुद दीपक ही है. जिसने अपने ही अपहरण की मन गढ़ंत कहानी रची थी. हालांकि घटना के पीछे टॉवर के तेल चोरी से होने वाले अवैध कमाई का बंटवारा बताया जा रहा है, दरअसल बुधवार की देर शाम इंडस टावर कम्पनी में कार्यरत इजीनियर दीपक के साले एवं भाई द्वारा उनके अपहरण होने की सूचना थाना मुगलसराय पर दी गई थी. तथा कुछ लोगों को नामजद करते हुए उनके अपहरण करने की तहरीर दी गई थी. जिसपर तत्काल कार्रवाई एवं अभियोग पंजीकृत करते हुए चन्दौली पुलिस आवश्यक विधिक कार्यवाही में जुट गई. पुलिस अधीक्षक चन्दौली अमित कुमार की निगरानी में चन्दौली पुलिस द्वारा उक्त घटना का पटाक्षेप करते हुए इंजिनियर को सकुशल बरामद कर लिया गया है. पुलिस ने बताया कि इस घटनाक्रम का पूरा मास्टरमाइंड स्वयं दीपक ही है. जिसने अपने आपको अपहृत बताया.