चंदौली। नगर स्थित पूर्वांचल कम्प्यूटर सेंटर पर विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना अंतर्गत दर्जी, लोहार, कुम्हार, बढ़ई, हलवाई, राजमिस्त्री का छह दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न् हुआ। इस दौरान जिला उद्योग केंद्र के सहायक आयुक्त उद्योग प्रेम सिंह की ओर से अभ्यर्थियों में प्रमाण-पत्र वितरित किया गया। इस दौरान प्रेम सिंह परम्परागत रूप से कार्य कर रहे कारीगरों को राज्य सरकार की ओर से कई महत्वकांक्षी योजना के तहत निशुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है, ताकि उनकी दक्षता और कौशल को निखारा जा सके। उक्त प्रशिक्षण में तकनीकी रूप से कारीगरों के कौशल को सशक्त बनाने का प्रयास किया गया है, ताकि आपके अंदर और निखार आए। कहा कि सरकार की मंशा के अनुरूप प्रशिक्षण प्राप्त सभी अभ्यर्थियों को टुल किट प्रदान किया जाएगा, जिससे आप सभी अपने व्यवसाय में प्रगति कर सके। इसके लिए आप सभी को जरूरत पड़ने पर वित्तीय सहयोग प्रदान किया जाएगा। बताया कि ऋण के लिए मुद्रा लोन, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना एवं प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना बैंकों से संचालित हो रही है। इस अवसर पर रामचंद्र ने प्रशिक्षण कार्यक्रम में तकनीकी, सैद्धांतिक, व्यवहारिक व वित्तीय लेखा-जोखा की विस्तृत जानकारी दी गयी। इस अवसर पर राम मनोहर, जय प्रकाश, श्रीकांत, अवधेश, सुनील कुमार उपस्थित रहे।