चंदौली चकिया नगर के मुहम्मदाबाद में गुरुवार की रात दुर्गा पूजा के मेले में गाड़ी खड़े करने के विवाद में दो पक्षों आपस मे भीड़ गए। इस दौरान दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले इससे मेले में भगदड़ की स्थिति मच गई. लोग इधर उधर भागने लगे भागने के दौरान कई महिला पुरुष गिरकर चोटिल हो गए। मारपीट के दौरान ड्यूटी पर तैनात पुलिस पुलिस दोनों पक्षों को समझा बुझाकर मामले को शान्त कराया वही मेले में मारपीट करने का वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल पूरा मामला चकिया नगर के मुहम्मदाबाद स्थित बाल ज्योति दुर्गा पूजा समिति का है. जहां गाड़ी खड़ा करने को लेकर दो पक्षों में कहासुनी के बाद मारपीट शुरू हो गई।मारपीट की घटना स्थानीय भाजपा नेता का पुत्र भी शामिल है. जो अपने साथियों संग मारपीट कर रहा है। वहीं घटना की जानकारी होने पर चकिया कोतवाल मय फोर्स मौके पर पहुँचे,और मामले को संभाला प्रभारी निरीक्षक राजेश यादव ने बताया कि दूर्गा पूजा मेले में लड़कों के बीच वाद विवाद हो गया।सभी समझ बुझा कर हटा दिया है।साथ ही फोर्स तैनात कर दी है।