कमालपुर धीना थाना क्षेत्र के अगर हरवीर बहुरिया नदी में इंद्रदेव की लाश तम्मा गढ़ किशनपुरा गांव के पास उतराई हुई मिली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही में जुटी बताते चलें कि धीना थाना क्षेत्र के बरहन गांव निवासी इंद्रदेव यादव
62 वर्ष बुद्धवार की शाम नदी के पार रहपुरी कमहारी मौजा स्थित नदी के किनारे पर बांस काट घर लेजाने के लिए नदी तैर कर पार कर रहे थे तभी नदी की धारा में बह गए परिजनों ने शाम घर काफी समय तक नही लौटे खोज बीन करने लगे परन्तु कही पता नही चला सुबह इंद्रदेव यादव की नदी में बह जाने की खबर मिलते ही ग्रामीण नदी में कूद कर काफी खोज बीन की लेकिन सफलता नही मिली उसके बाद ग्राम प्रधान जगमेंद्र यादव ने धीना थानाध्यक्ष अजीत कुमार सिंह को फोन कर जानकारी दी मौके पर पुलिस ने गोता खोरो को महूजी व जिगना घाट से लाकर नदी में खोज बीन शुरू करा दिया।
दोपहर को गोता खोरों संग पूर्व विधायक मनोज कुमार सिंह पानी मे कूद गए काफी दूर तक नदी के झाड़ झँखड़ो में तलास किया गया, परन्तु इंद्रदेव की लाश नही मिली परिजनो का रो रो बुरा रहा है ।शुक्रवार की सुबह लगभग 9:30 बजे के करीब इंद्रदेव यादव की लाश अगर वीर बहुरिया नदी में तम्मागढ़ किशन पुरवा गांव के पास उतराई हुई मिली मौके पर पहुँचे उपनिरिक्षक सुग्रीव गुप्ता हमराहियों संघ शव को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया ।