चंदौली।समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव मनोज सिंह डब्लू के पुराने साथी को सपा जिलाध्यक्ष सत्यनारायण राजभर ने प्रदेश अध्यक्ष के अनुमति के बाद नंद कुमार राय को जिला सचिव बनाया है।सपा अपनी चुनावी जमीन की तैयारी में नये चेहरों के साथ पार्टी से दूरी बना चुके पुराने साथियो को जोड़ने के साथ उनको जिमेदारीया भी सौंप रही है ।
पुराने सपाई व मनोज सिंह डब्लू खास प्रखर वक्ता नंद कुमार राय विगत दिनों पूर्व सपा में लौट आये है । वापसी के बाद पार्टी ने उनके अनुभव को देखते हुवे उन्हे महत्वपूर्ण जिमेदारी दी है सपा जिला अध्यक्ष ने उनको अपनी टीम में जोड़ते हुवे जिला सचिव की ज़िमेदारी दी है । नंद कुमार राय के आने से पार्टी नरवन महाइच परगना में मजबूत होगी । पुराने सपाई रहे नंद कुमार कुछ वजहों से पार्टी छोड़ कर भाजपा में चले गए थे। लेकिन एक बार फिर उनकी घर वापसी हो गई है । पार्टी उनके अनुभव का भरपूर इस्तेमाल करना चाहती है इसलिए उनको जिलाध्यक्ष ने पत्र जारी कर संगठन से जोड़कर जिला सचिव बनाया है उनके जिला सचिव बनने पर पार्टी के नेताओ ने उनको बधाई दी है।