-1.5 C
New York
Saturday, December 21, 2024

Buy now

कुश्ती-दंगल में पहलवानों ने देश का बढ़ाया मानः मनोज डब्लू

- Advertisement -

कमालपुर। कस्बा स्थित इमामबाड़ा पर शनिवार को दयाराम यादव के नेतृत्व में विराट कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि सपा के राष्ट्रीय सचिव व पूर्व सैयदराजा विधायक मनोज सिंह डब्लू ने 22 हजार की कुश्ती के पहलवानों का हाथ मिलाकर कुश्ती दंगल कराया। दंगल में नामी गिरामी पहलवानों ने अपने दांव-पेंच का बेहतरीन प्रदर्शन किया। इस दौरान मनोज सिंह डब्लू ने कहा कि कुश्ती-दंगल हमारा प्राचीन खेल है। जिसकी लोकप्रियता आज भी लोगों के दिल में अपनी जगह बनाए हुए है। देश की माटी में पैदा हुए पहलवान अंतर्राष्ट्रीय पटल पर ख्याति अर्जित कर रहे हैं यह हम सभी के लिए गौरव की बात है। पहलवानी खेल की एक ऐसी विधा है जिसमें हमारे देश के पहलवानों ने दूसरों को देश के लोगों को शिकस्त देकर नाम बढ़ाया है। दंगल प्रतियोगिता में दीपक दीनदासपुर ने सोनू माटीगांव को, श्रीकेश देवकली ने लीवर कमालपुर, विशाल बेलवानी ने सूरज धानापुर, गुलजार बेलवानी ने अमन बभनियांव, अंगद खोनपुर ने हिमांशु रानेपुर, राहुल रानेपुर ने मनीष सेठ को, अखिलेश बरंगा ने सत्यवीर पिपरी, सोनू रानेपुर ने अजीत पगही, मुलायम यादव हरधर जुड़ा ने डब्लू यादव सैयदराजा को पटकनी देकर जीत हासिल किया। वही शमशेर रमरेपुर व ओंकार अनूप दिल्ली के बीच 8 मिनट का रोमांचक कुश्ती हुआ। जिसमे शमेशर रमरेपुर ने अनूप दिल्ली को पटकनी देकर जीत हासिल किया। पहलवानों के दांव पेंच का बेहतरीन प्रदर्शन पर दंगल प्रेमियों ने ताली बजाकर उनका उत्साहवर्धन किया। इस मौके पर दयाराम यादव, मदन मोहन रस्तोगी, शंकर गुप्ता, अमरनाथ जायसवाल पीयूष यादव, मनोज अग्रहरि, संतोष कुमार, सोनू यादव, शिवजी वर्मा, जयनाथ यादव, राजू अग्रहरि, सीताराम वर्मा आदि रहे।कमेंटेटर अतहर अली व रेफरी की भूमिका मुन्नी यादव व सुनील अग्रहरि ने निभाई।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights