चंदौली।सदर कोतवाली क्षेत्र के लीलापुर नेशनल हाईवे पर शनिवार की देर रात मैजिक ट्रक से पास लेने के चक्कर मे अनियंत्रित हो कर ट्रक में घुस गया। इससे चालक मैजिक में बुरी तरह फस गया।मौके पर जुटे आस पास के ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुची कोतवाली पुलिस रेक्सयू कर के चालक को बाहर निकालने में लगी है।
जानकारी के अनुसार सैयादराज निवासी मुनक्का up67 T 4158 मैजिक वाहन से चंदौली की तरफ से सैयदराजा जा रहा था।जैसे ही वो लीलापुर गांव से समीप पहुचा की ट्रक से पास लेने के चक्कर मे अनियंत्रित हो कर जा घुसा इससे वो मैजिक में बुरी तरफ फस गया। इससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया।तेज़ आवाज सुनकर मौके पर जुटे आस पास के लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुचे सदर कोतवाल अनिल पांडेय रामभवन व कांस्टेबल दीपक ने किसी तरफ रेसक्यू कर ग्रामीणों की सहायता से घायल को बाहर निकाला औऱ जिला अस्पताल भेज दिया। जहा चिकित्सकों ने हालत नाजुक देख ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया।