चंदौली। सैयदराजा थाना क्षेत्र के नौबतपुर में हाइवे पार कर रहे दो व्यक्तियों को तेज रफ्तार क्रेटा कार ने टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में दोनों की मौत हो गयी। घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने शव को हाइवे पर रखकर चक्काजाम कर दिया। ग्रामीण जिलाधिकारी को मौके पर बुलाने व पीड़ित परिवार को मुआवजे दिलाने की मांग कर रहे थे। इसे लेकर मौके पर भारी तनाव था, जिसे देखते हुए कई थानों की फोर्स तैनात थी।
बताते हैं कि नौबतपुर गांव निवासी मंगला राय 65 वर्ष व मिठाई पासवान 55 वर्ष हाइवे उस पार स्थित अपने खेतों पर गए थे। खेत की देखभाल करके दोनों अपने-अपने घर लौट रहे थे, तभी हाइवे पार करते समय तेज रफ्तार क्रेटा कार ने दोनों को जोरदार टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में दोनों की मौके पर ही मौत हो गयी। टक्कर की आवाज सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े, लेकिन तब तक चालक मौके से भाग निकला। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक तेज रफ्तार कार आगे चल रहे वाहन को ओवरटेक करने के प्रयास में टक्कर मार दिया, जिससे दोनों की मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेने का प्रयास किया तो ग्रामीणों की गुस्सा फूट पड़ा। ग्रामीण पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद देने व जिलाधिकारी को मौके पर बुलाने की मांग कर रहे थे। पुलिस ने कड़ी मशक्कत कर किसी तरह ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम समाप्त किया और शव को कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण को जिला अस्पताल भेज आगे की कार्यवाही में जुट गयी। उधर, दूसरी ओर घटना को अंजाम देने के बाद कार चालक वाहन समेत दुर्गावती थाने पहुंच गया।