चंदौली। अलीनगर थाना क्षेत्र के भूपौली पंप कैनाल के पास शनिवार को गंगा में स्नान करते समय दो युवकों की डूब गए‚ जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मुगलसराय के काली महाल निवासी सरवर 18 वर्ष, सौरभ 18 वर्ष, राजन व सीबू 19 वर्ष चारों मित्र शनिवार को भूपौली पंप कैनाल के पास गंगा में स्नान करने गए थे। शिबू व राजन स्नान कर बाहर कपड़ा पहनने लगे। इसी दौरान सरवर व सौरभ गंगा में डूबने लगे। यह देख बाहर के दोनों मित्र शोरगुल करना शुरू कर दिया। इतने में गांव के काफी संख्या में लोग एकत्रित हो गए। गांव के ही एक मल्लाह ने डूबे दोनों को बाहर निकाला। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक दोनों युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो चुकी थी। पुलिस चौकी प्रभारी देवेंद्र साहू ने बताया कि युवकों के मौत की पुष्टि होने के बाद पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण को भेज आगे की कार्यवाही में जुट गयी। घटना के बाद मृतक परिजनों में कोहराम मच गया और वे दहाड़े मारकर रोने लगे।