धानापुर। क्षेत्र के पपरौल गंगा घाट पर रविवार की सायं 4 बजे नव रात्रि के फूलों का विसर्जन करने गया किशोर गंगा में डूब गया। जिसको खोजने के लिए गोताखोर गंगा में डुबकी लगा रहे हैं लेकिन खबर लिखे जाने तक उसका पता नही चल पाया है। बताया जाता है कि पपरौल गांव निवासी मनदीप बिन्द 15 साल पुत्र जय नाथ बिन्द अपने दोस्त सोनू, मोनू और रोहित के साथ नव रात्रि पूजा के दौरान लाये गये फूलों को विसर्जन करने अपने गांव के गंगा घाट पर गये हुए थे। और जब वह फूल विसर्जन करने गंगा में उतरे तभी मनदीप का उ पैर फिसल गया और वह डूबने लगा यह देख सोनू उसे बचाने की कोशिश किया जिसमें वह भी डूबने लगा दो मित्रो ने शोर मचान शुरू किया तभी पास में मछली मार रहे साधु बिन्द ने सोनू को बचा लिया। लेकिन मनदीप का अभी तक पता नही चल पॉय है। सूचना गांव में पहुंचते ही शोर सुनकर ग्रामीण गंगा घाट को तरफ दौड़ने लगे और देखते ही देखते सैकङो को संख्या में भीड़ लग गयी। परिजनों के चीत्कार से सभी की आंखे नाम हो गयी। ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना स्थानीय थाने और क्षेत्रीय विधायक को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों को मदद से उसे ढूढने का प्रयास कर रही है लेकिन अभी तक कुछ पता नही चल पाया है। मौके पर विधायक प्रतिनिधि अन्नू सिंह ने पहुंचकर विधायक से वहां की स्थिति के बारे में अवगत कराया। विधायक ने जिलाधिकारी से वार्ता कर एनडीआरएफ की टीम को जल्द से जल्द बुलाकर उसे ढूढने को कहा।