चंदौली। वक्त, वक्त की बात है इंसान के लिए हालात कब बदल जाय कोई नहीं जानता। मरीजों की खिदमत व सेवा में लगा एंबुलेंस चालक शनिवार की रात्रि सड़क हादसे में खुद घायल होकर अस्पताल पहुंच गया। दरअसल मरीज को वाराणसी अस्पताल में भर्ती कराकर बिहार लौट रही एंबुलेंस रात्रि के वक्त सैयदराजा कोतवाली क्षेत्र के भतीजा गांव के समीप नेशनल हाइवे पर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड्ड में पलट गयी। इस दुर्घटना में एबुलेंस चालक को गंभीर चोटे आईं। घटना के बाद मौके पर जुटे ग्रामीणों ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से चालक को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसका ईलाज चल रहा है।
सैयदराजा थाना क्षेत्र के सुन्डेहरा गांव जाने वाले रोड नेशनल हाईवे दो पर थाना के पिछे शनिवार की देर शाम एक एम्बुलेंस को एक ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दिया‚ जिससे एम्बुलेंस पलट गयी। राहगीरो की सूचना पर कांस्टेबल सुरेन्द्र (कुलदीप) अन्य पुलिस कर्मी के साथ मौके पर पहुंचकर चालक को लेकर जिला अस्पताल इलाज के लिए ले गये और घटना की सूचना पुलिस ने परिजन को दी। बताया जाता है कि एम्बुलेंस चालक अतहर अली 22 वर्ष निवासी ग्राम व पोस्ट पुसौली थाना कुदरा जिला कैमूर बिहार एम्बुलेंस से किसी मरीज को छोड़कर बिहार अपने घर जा रहा था वह ज्यो ही सैयदराजा सुन्डेहरा गांव रोड थाने के पीछे पहुचा तभी पीछे से आ रही ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे एम्बुलेंस रोड के किनारे पलट गयी और चालक गंभीर रूप से घायल हो गये राहगीरो ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंचकर घायल एम्बुलेंस चालक को जिला अस्पताल इलाज के लिए ले गये और परिजनो को सूचना दी।