चंदौली।सैयदराजा- स्थानीय थाना क्षेत्र के रमऊपुर के समीप एनएच 2 पर शनिवार की देर रात्रि करीब एक बजे एक सेंट्रो कार अचानक ट्रक के अंदर घुस गई . घटना में सेंट्रो कार सवार पिता पुत्र की दर्दनाक मौत हो गई. तथा चालक सहित दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी कार सवार एक ही परिवार के थे. प्राप्त जानकारी के अनुसार शाहदरा दिल्ली निवासी उत्पल देव दिलशाद गार्डन 74 वर्ष श्रीजन देव 33 वर्ष रामा देव 70 वर्ष तथा संदीप देव सभी एक ही परिवार के कार पर सवार होकर दिल्ली से कोलकाता जा रहे थे .. जैसे ही कार सैयदराजा थाना क्षेत्र के रमउपुर गांव के समीप पहुंची. कार एक ट्रक में घुस गई. घटना में कार सवार उत्पल देव दिलशाद गार्डन, तथा श्रीजन देव 33 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई. तथा रामा देव व चालक संदीप देव गंभीर रूप से घायल हो गए और घटना मे कार के अंदर ही सभी लोग बुरी तरह से फंस गए. तथा कार के परखच्चे उड़ गए. सूचना पाकर सैयद राजा पुलिस मौके पर पहुंच गई और काफी मशक्कत के बाद कार सवारों को बाहर निकाला गया. जिसमें पिता पुत्र की मौत हो गई थी तथा रामा देव एवं संदीप देव को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया. वही पिता पुत्र के शव को पुलिस ने कब्जे में कर पोस्टमार्टम हेतु जिला चिकित्सालय चंदौली भेज दिया