केतकहनी में ग्रामीणों को संबोधित करते विरेंद्र बिंद डाक्टर।
चंदौली। क्षेत्र के केतकहनी में रविवार को सामाजिक कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस दौरान सपा पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष विरेंद्र कुमार बिंद डाक्टर बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। उन्होंने समाजवादी पार्टी के विजन व उद्देश्यों को पटल पर रखा। भरोसा दिया कि सपा सूबे की सत्ता में लौटी तो जन कल्याण व विकास से जुड़े काम प्राथमिकता के आधार पर पूरे होंगे।
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में महंगाई, भ्रष्टाचार और अपराध तेजी से बढ़ा है। महंगाई के कारण गरीबों का निवाला छिन गया है। कई परिवार ऐसे हैं तो दिनभर हाड़तोड़ मेहनत करने के बाद भी अपने लिए दो जून की रोटी का बंदोबस्त नहीं कर पाते। ऐसे लोगों के लिए सपा सरकार ने कई कल्याणकारी योजनाएं चला रखी थी, जिसे वर्तमान भाजपा सरकार ने बंद कर दिया। कहा कि भाजपा सरकार की गलत नीतियों से कृषि सेक्टर बर्बाद हो चुका है। सरकार कृषि कानूनों को लागू कर देश के किसानों को गुलाम बनाना चाहती है। लेकिन समाजवादी पार्टी के रहते हुए ऐसा नहीं होने दिया जाएगा। सपा पहले भी किसानों के साथ थी और आगे भी किसानों के हरएक आंदोलन में साथ खड़ी नजर आएगी। कहा कि किसानों को सुविधाएं मुहैया कराना सपा की प्राथमिकता होगी। अखिलेश यादव ने ऐलान किया है कि यदि यूपी में सरकार बनी तो गरीबों को 300 यूनिट बिजली मुफ्त देंगे। वहीं किसानों को बिजली के बदले कुछ भी नहीं देना होगा। इससे गरीब व मध्यम वर्गीय परिवार पर महंगाई का बोझ कम होगा। सरकार ऐसे तमाम कल्याणकारी योजनाओं का खाका तैयार कर रखी है, जिससे किसानों, नौजवानों व आम जनता का भला हो सके। सत्ता में आते ही सभी पर तेजी से अमल होगा। इस अवसर पर चंद्रिका प्रधान, श्याम लाल बिंद, राजेंद्र बिंद, हरिनारायण मौर्या, नरसिंह बिंद, रामलाल बिंद, शंभूनाथ बिंद, पप्पू कुमार, राम नगीना बिंद, हनुमान बिंद, अरविंद कुमार, सिकंदर कुमार, शशिकांत, संजय कुमार, विनोद कुमार बिंद, अवधेश बिंद, सूर्यनाथ बिंद, रामबचन बिंद समस्त लोग मौजूद रहे। अध्यक्षता- रामसूरत व संचालन रामनगीना ने किया।