1.3 C
New York
Friday, December 27, 2024

Buy now

पत्रकारों व आम नागरिकों का दमन व उत्पीड़न कर रही सरकारः मनोज काका

- Advertisement -

पत्रकार विजय विश्वकर्मा के समर्थन में अनिश्चितकालीन आंदोलन में शामिल मनोज सिंह काका।


सकलडीहा। समाजवादी पार्टी प्रवक्ता मनोज सिंह काका ने पत्रकार विजय विश्वकर्मा को न्याय के लिए जारी अनिश्चितकालीन धरना का शनिवार को समर्थन किया। सकलडीहा बाजार स्थित धरनास्थल पर दर्जनों समर्थकों के साथ बैठकर तथा रजिस्टर पर हस्ताक्षर करके धरना का समर्थन किया। कहा कि समाजवादी पार्टी न्याय के पक्ष में विजय विश्वकर्मा के साथ कदम से कदम मिलाकर हमेशा खड़ी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश भर में सरकार के नौकरशाह उनके गलत नीतियों को अंजाम देकर आम लोगों को परेशान कर रहे हैं। सरकार के खिलाफ बोलने, लिखने व विरोध करने वाले पत्रकार तथा आम नागरिकों के ऊपर राजसत्ता का दुरुपयोग कर फर्जी मुकदमा लादा जा रहा है। उनका मानसिक शोषण किया जा रहा है। सरकार के जुल्म-ज्यादती से आम जनता त्राहि-त्राहि कर रही है। कहा कि प्रदेश में समाजवादी व्यवस्था स्थापित करने के लिए लगातार न्याय पसंद, इंसाफ पसंद लोग अपनी आवाज बुलंद कर रहे हैं। भाकपा माले नेता विजयी प्रसाद ने कहा कि इंकलाबी नौजवान सभा भाकपा माले के नेतृत्व में चल रहे अनिश्चितकालीन धरना के लोग अब पीछे हटने वाले नहीं हैं देश प्रदेश में चल रही फासीवादी सरकार जनवादी अधिकार का गला घोट रही है। इस मौके पर धरना स्थल पर उपस्थित केशव राजभर, मनोहर यादव, अनुज कुमार जायसवाल, सारनाथ राय, राममोहन राय, शमशुल हक, जीयुत जायसवाल, बाबूजान अहमद, अखिलेश यादव, डा.उमानाथ चौहान, रामबहादुर राय, राजेन्द्र प्रसाद, नितेश जायसवाल, अविनाश विश्वकर्मा, रोहित जायसवाल, केशव राजभर मौजूद रहे।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights