चंदौली में मुख्य अतिथि पूनम मौर्या को सम्मानित करते कुशवाहा समाज के लोग।
चंदौली। क्षेत्र के बिछियां कला स्थित एक लान में सोमवार को कुशवाहा जन कल्याण परिषद के तत्वाधान में कुशवाहा समाज के नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान, जिला पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य व ब्लाक प्रमुख का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि वाराणसी की जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या रही। इसमें चंदौली जनपद के मौर्य समाज के सभी जनप्रतिनिधियों को सम्मानित किया गया।
इस दौरान पूनम मौर्या ने कहा कि समाज के सभी लोगों को एकजुट होने की आवश्यकता है जिससे समाज के उत्थान की बात किया जा सके। कुशवाहा समाज का इतिहास गौरवशाली रहा है। इतिहास बनाने के लिए सभी लोगों को एकजुट होकर राजनीतिक हिस्सेदारी लेने की आवश्यकता है। जिसके लिए हम सभी को एकजुट होकर लड़ाई लड़नी होगी इस मौके पर राज्यमंत्री आरपी कुशवाहा, सुधाकर कुशवाहा, रामजन्म कुशवाहा, डा.लालजी, सिद्धार्थ मौर्या, दिनेश मौर्या, रामलाल, आनंद प्रकाश, डा.सरिता, शिवनारायण, गोविंद कोइरी, संतोष उपस्थित रहे। अध्यक्षता फेकन प्रसाद मौर्य व संचालन आनंद प्रकाश ने किया।