8.9 C
New York
Sunday, November 3, 2024

Buy now

रेलवे सुरक्षा को लेकर सतर्क दिखी जनपद पुलिस ,कप्तान ने लिया जायजा

- Advertisement -

चंदौली। किसानों के रेल रोको आह्वान के मद्देनजर सोमवार को जनपद पुलिस एलर्ट दिखी। इस दौरान एसपी अमित कुमार ने जनपद के विभिन्न रेलवे स्टेशनों का भ्रमण कर सुरक्षा का जायजा लिया। उन्होंने ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों को निर्देश दिया कि किसी भी हाल में रेल पटरियों तक आंदोलनकारी किसान पहुंचने न पाए। रेल परिचालन सुचारू रूप से चले इसका पुरा ख्याल रखें। एसपी पूरे दिन रेलवे स्टेशनों की सुरक्षा को लेकर खुद मानिटरिंग करने के साथ ही भ्रमणशील दिखे। विदित हो कि लखीमपुर खीरी की घटना को लेकर गुस्साए किसानों ने कृषि कानून के विरोध में किसान संगठनों के रेल रोको आंदोलन को देखते हुए चंदौली जनपद में पुलिस पूरी तरह मुस्तैद दिखी। जनपद में आने वाले महत्वपूर्ण जंक्शन पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन के साथ ही सैयदराजा व चंदौली मझवार स्टेशन पर चंदौली पुलिस द्वारा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी, ताकि कोई भी रेल परिचालन में बाधा आए और ना ही किसी प्रकार की जन धन हानि हो। वही कानून व्यवस्था को लेकर पुलिस अधीक्षक अमित कुमार लगातार सुबह से सभी जगह का दौरा करते रहे और मौके पर आवश्यक दिशा निर्देश देते रहे।

इस क्रम में पुलिस अधीक्षक अमित कुमार सैयदराजा स्टेशन पहुंचे। वहां मौजूद सैयदराजा थाना अध्यक्ष उदय प्रताप सिंह और उनकी टीम को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। साथी किसान आंदोलन के को लेकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने कहा कि चंदौली पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है। साथ मेरी अपील है कि कोई भी कानून व्यवस्था को अपने हाथ न ले। सभी किसान भाइयों और किसान संगठनों से अपील है कि वह बातचीत कर मामले का हल निकाले और रेल परिचालन पर कोई बाधा उत्पन्न ना करें।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights