महारथपुर महावीर मंदिर का जायजा लेते छत्रबली सिंह।
टीनशेड, हैंडपम्प, ट्रांसफार्मर,कथा के लिए मंच व तालाब का होगा काम
शहाबगंज। कर्मनाशा नदी के तट पर बसे तियरा गांव के महारथपुर में स्थित महावीर मंदिर का रविवार की देरशाम पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष छत्रबलि सिंह ने अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने मंदिर के कायाकल्प का जिम्मा लेते हुए कहा कि क्षेत्र की जनता के अनुरुप हम काम करने के लिए कृत संकल्पित है। उन्होंने उपस्थित ग्रामीणों के समक्ष मंदिर के सामने बड़ा टीन शेड, एक हैंडपंप, ट्रांसफार्मर, कथा के लिए एक मंच तथा तालाब का सौंदर्यीकरण करने की घोषणा की। उन्होंने बताया कि लगभग पच्चास लाख रुपया मंदिर पर खर्च होगा। महारथपुर में ग्रामीणों द्वारा प्रत्येक वर्ष श्रीराम कथा का आयोजन किया जाता है।जहां दूर-दराज के गांवों से भारी भीड़ उमड़ती है।भीड़ की अधिकता के कारण समस्या भी होती है।ग्रामीणों ने परिसर में टीन शेड, कथा मंच, हैण्डपंप, ट्रांसफार्मर व तालाब का सुन्दरीकरण की मांग रखी। जिसको वरियता के आधार पर कराने की बात पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष ने कही। इस दौरान उनके साथ श्यामजी सिंह,राजेश सिंह,राकेश सिंह, भिक्खु सिंह, रतीश कुमार, चन्द्रभूषण चौबे, विनोद सिंह, चन्दन श्रीवास्तव, भन्टू पाण्डेय, कल्याण पाण्डेय आदि उपस्थित थे।