चंदौली : जिले में ईद मिलादुन्नबी पैगम्बर हजरत मुहम्मद की जयंती मंगलवार को धूमधाम से मनायी गयी। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने भ्रमण कर सैयदराजा में मुस्लिम समुदाय के लोगो को त्योहार की बधाई दी।और खुद ही सुरक्षा व्यवस्था का कमान संभला इस दौरान मुस्लिम लोगो ने पैगंबर साहब के बताये रास्ते पर चलने का आह्वान किया
इस दिन गांव-गांव में जलसा का अयोजन किया जाता है। जिसमें पैगंबर मोहम्मद के जन्म से पूर्व दुनिया में फैली हुई बुराईयों पर चर्चा कर हजरत मोहम्मद के नेतृत्व में दुनिया से बुराईयों को मिटाने की बातों पर चर्चा की जाती है। मुस्लिम समुदाय के लोग जुलूस के निकाल कर भाईचारे का संदेश देते है। चंदौली नगर में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने बबुरी रोड से सोशल डिस्टेंसिंग के दायरे में जुलूस निकालकर नगर में भ्रमण किया और भाईचारे का संदेश दिया