चन्दौली – विधानसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी की ओर से मंगलवार को प्रदेश कमेटी की सूची जारी की है. जिसमें नरेश उत्तम पटेल को के बार फिर प्रदेश अध्यक्ष
व राज नारायण बिंद को प्रमुख महासचिव बनाया गया है. वहीं जिले से एक मात्र नेता और जिले के मशहूर आर्थोपेडिक सर्जन डॉ. विनोद बिंद को प्रदेश कमेटी का सदस्य बनाया गया है. प्रदेश कमेटी की सूची जारी होने
के बाद उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई.
वहीं प्रदेश कमेटी का सदस्य बनाये जाने पर डॉ. विनोद बिंद ने कहा कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जो उनके ऊपर विश्वास जताया है. उस पर पूर्ण रूप से खरा उतरने का प्रयास करेंगे. उन्होंने कहा कि समाज के समस्त वर्ग को संगठन से जोड़कर पार्टी को मजबूत करने कार्य करेंगे. कहा कि प्रदेश में 2022 में सपा की ही सरकार बने इसके पार्टी के पदाधिकारी से लेकर कार्यकर्ता तक लगातार कड़ी मेहनत कर रहे हैं, और सपा में ही सर्व समाज का भला हो सकता है.
बता दें चन्दौली समाजवादी पार्टी का गढ़ रही है. समाजवाद के प्रणेता डॉ राम मनोहर लोहिया ने चन्दौली से राजनीतिक जीवन की शुरुआत करते हुए अपना पहला चुनाव लड़ा था. हालांकि उन्हें सफलता नहीं मिली. लेकिन जिले में समाजवाद की जड़े जरूर मजबूत कर गए. ऐसे में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने चन्दौली को मजबूती प्रदान करने के लिए लगातार जिले के नेताओं को संगठन में महत्वपूर्व पद देकर अहम जिम्मेदारी सौंप रहे है.
बता दें की डॉ विनोद बिंद की छवि एक अच्छे राजनेता के अलावा एक अच्छे आर्थोपेडिक सर्जन के तौर पर भी है. जिनकी पकड़ प्रबुद्ध वर्ग के अलावा अपनी बिरादरी के मतदाता वर्ग पर भी है. जो जिले की चार में से तीन विधानसभाओं पर अपनी खास प्रभाव रखने के साथ निर्णायक होते है. इसके अलावा मिर्जापुर के बिंद बाहुल्य मझवां विधानसभा सीट से सपा से उम्मीदवारी के लिए भी उनका दावा मजबूत माना जा रहा है. ऐसे में जिले के साथ ही पूर्वांचल की दर्जनों सीट पर उनकी महत्वपूर्ण भूमिका होगी