चन्दौली ।नौगढ़ चन्द्रप्रभा क्षेत्र के राजदरी में आज आकाशीय बिजली गिरने से वन विभाग में कार्यरत चार वाचर व एक अन्य व्यक्ति झुलस गया।इस सम्बन्ध में बताया गया कि दोपहर के वक्त हो रही बरसात में वन की रखवाली पर नियुक्त कमला 30,श्यायलाल 40,राजनाथ 40 व संतोष 35 वर्ष तैनात थे, वही खराब पड़े डीजल इंजन कि मरम्मत करने चकिया निवासी चांद मुहम्मद उर्फ चुन्नु मिस्त्री 35 भी मौजूद था।तभी बारिश शुरू हो गयी।सभी लोग एक टीनशेड में पानी से बचने के लिए छिप गये तभी कुछ ही दूरी पर गिरी आकाशीय बिजली से सभी लोग उसके चपेट में आ गये।घटना के बाद अन्य विभागीय लोगों व आस पास के लोगों के माध्यम से झुलसे लोगों को इलाज के लिए जिला संयुक्त चिकित्सालय लाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है वही संतोष और चांद की हालत गम्भीर देख उन्हें रेफर कर दिया गया है