नौगढ़। प्राथमिक विद्यालय कुबराडीह की छत पर लटक रहे बिजली का करेंट प्रभावित तार की चपेट में आने से बुधवार को खेल रहे दो बच्चे झूलस गए। जिन्हें तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर ईलाज चल रहा है। बताया जाता है कि जनपद सोनभद्र की सीमा से सटे क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय कुबराडीह के उपर से तार गांवों में बिजली आपूर्ति करने के लिए गया हुआ है। बुधवार को हुई बरसात मे तार काफी नीचे लटक गया। जिसको न जान बच्चे रोज की भांति विद्यालय के छत पर चढकर खेल रहे थे, तभी उमा यादव का पुत्र शिवम यादव 10 वर्ष व कामेश्वर साहनी का पुत्र रोहित साहनी 9 वर्ष करेंट प्रभावित तार से चिपककर नीचे गिर गए। जिन्हें देख अन्य बच्चों ने शोरगुल मचाना शुरू किया तो अभिभावकों का समूह मौके पर पहुंच कर के दर्द व जलन से कराह रहे बच्चो को अस्पताल पहुंचाया। खण्ड शिक्षा अधिकारी अवधेश नारायण सिंह ने बताया कि इस तरह का कोई भी मामला संज्ञान में नहीं आया है। विद्यालय के प्रधानाध्यापक बृजेश पाण्डेय से मोबाइल पर संपर्क करने का प्रयास भी असफल हुआ है। विद्यालय के छत के ऊपर से बिजली का तार होकर गुजरा है जिसे हटवाने के लिए संबंधित विभाग का ध्यान आकृष्ट कराया जाएगा।