चंदौली। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव मनोज सिंह डब्लू भाजपा सरकार को झूठी सरकार करार दिया। कहा कि सरकार ने स्वच्छता के नाम पर भ्रष्टाचार व लूट मचा रही है। जनपद को खुले में शौचमुक्त घोषित कर करोड़ों रुपये व्यक्तिगत व सामुदायिक शौचालयों के निर्माण पर लुटा गया है। इस लूट में भाजपा के जनप्रतिनिधियों के साथ ही जिले के अफसर बराबर के भागीदार हैं। कहा कि जनपद में एक भी ओडीएफ गांव नहीं है। यदि होता तो मेरे द्वारा ऐसे गांव का नाम बताने पर सवा लाख की पल्सर बाइक का ईनाम रखा गया था, जिसे न तो कोई आप पब्लिक लेने आया और ना ही सत्ता पक्ष के नेता व जनप्रतिनिधि ही। इससे यह साफ जाहिर होता है कि भाजपा के लोग मंच से झूठ बोलकर जनता को गुमराह करने का काम करते हैं। लिहाजा बुधवार को जिला पंचायत राज अधिकारी ब्रह्मचारी दुबे से मुलाकात कर उन्हें ईनाम की पल्सर बाइक सौंपने का काम करूंगा, जिन्होंने विपक्ष की भूमिका निभाते हुए सरकार की नींव झूठ से हिलाने का काम किया है।
दरअसल गत 17 अक्टूबर को सपा के राष्ट्रीय सचिव व पूर्व विधायक सैयदराजा मनोज सिंह डब्लू ने भाजपा सरकार के स्वच्छ भारत मिशन को छलावा व झूठा करार देते हुए जनपद के किसी ऐसे गांव का नाम बताने पर पल्सर बाइक बतौर ईनाम देने की घोषणा की, जो वास्तविक रूप से ओपीडी हो चुका हो। लेकिन उनकी दी गयी टाइमलाइन 20 अक्टूबर को पूरी होने के बाद जनपद से कोई भी व्यक्ति ऐसे किसी भी गांव का नाम बताने में नाकाम रहा, जो वास्तविक रूप से खुले में शौचमुक्त हो चुका हो। ऐसे में बुधवार को मनोज सिंह डब्लू ने ईनाम की पल्सर बाइक ली और सीधे बिछियां कला गांव स्थित डीपीआरओ कार्यालय पहुंचे वहां उन्होंने ब्रह्मचारी दुबे का माल्यार्पण कर सम्मान किया और उन्हें ईनाम की पल्सर बाइक सौंप डाली। कहा कि जनपद चंदौली ओडीएफ नहीं है। यदि एक भी गांव वास्तव में खुले में शौचमुक्त होता है उसका नाम बताने वाले ग्रामीण को ईनाम में पल्सर बाइक सौंपते हुए मुझे बड़ी खुशी होती, लेकिन अब यह गाड़ी आज डीपीआरओ को सौंपने जा रहा हूं। यह भाजपा सरकार की नाकामी का प्रमाणित, पुष्ट व ज्वलंत नजीर है। इस सच्चाई को भाजपा अब नकार नहीं सकती। आरोप लगाया कि भाजपा सरकार ने इस देश व यहां के लोगों को सिर्फ झूठा भरोसा व आश्वासन देने का काम किया है। सरकार की नींव ही झूठ, फरेब व छलावा पर टिकी हुई है। ऐसी सरकार को सत्ता से दूर करने का यही सही वक्त है। यह सरकार जनता को सिर्फ जुमले दे सकती है। बेहतर संसाधन, विकास व जनकल्याण की उम्मीद करना बेमानी होगी। कहा कि समाजवादी पार्टी ने अपने कार्यकर्ता में प्रदेश में विकास की ऐतिहासिक इबारत लिखी, जिसे यूपी की भाजपा सरकार ने अपने पिछले साढ़े चार साल उसे मिटाने में लगा दिया।