पुर्वांचल डेस्क नरायनपुर( मिर्जापुर) वाराणसी मिर्जापुर मार्ग पर नई बस्ती शेरपुर के सामने बुधवार की शाम पीछे से आ रही हाइड्रा( क्रेन )के धक्के से आटो पलट गयी जिससे आटो सवार दो मजदूर महिला की मौत व सात मजदूर घायल हो गये । हाइड्रा चालक घटना के बाद हाइड्रा लेकर फरार हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार बिहार प्रदेश के एक दर्जन से अधिक मजदूर जलालपुर माफी गांव के खेत मे बादाम बीनने टेगरा मोड़ से आटो मे सवार होकर जा रहे थे ।नई बस्ती शेरपुर के सामने पीछे से आ रही हाइड्रा( क्रेन) ने आटो मे जोरदार टक्कर मार दिया ।आटो पलट गई जिसमे सवार लक्ष्मीना देवी 45 वर्ष पति पप्पू बिन्द ग्राम डोभरी थाना चैनपुर कैमूर भभुआ बिहार व सुगवन्ती देवी 65 वर्ष पति बजरंगी बिन्द निवासी उपरोक्त की मौके पर ही मौत हो गयी ।तथा आटो सवार रामदुलारी देवी 68 वर्ष पत्नी मारकण्डे ,पार्वती देवी 52 वर्ष पत्नी रामधीर ,शकुन्तला देवी 45 वर्ष पत्नी बसावन बिन्द,सीता कुमारी 14 वर्ष पुत्री बसावन बिन्द ,विकास कुमार 16 वर्ष पुत्र छागुर बिन्द ,सुद्धू 68 वर्ष पत्नी रुजा बिन्द, रजवन्ता कुमारी 15 वर्ष पुत्री लालमोहन सभी निवासी ग्राम डोभरी थाना चैनपुर कैमूर भभुआ बिहार घायल हो गये ।मौके पर पहुंचे चौकी इंचार्ज नरायनपुर रविकांत मिश्रा ने घायलो को नरायनपुर स्थित प्राइवेट अस्पताल में भर्ती करा दिया। आवश्यक कार्यवाही के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए चुनार स्थित मोर्चरी हाउस को भेज दिया ।घटना के विषय मे आटो सवार विकास विन्द ने बताया पीले रंग की हाइड्रा क्रेन ने पीछे से धक्का मार कर आटो को पलट दिया जिसमे हमारे साथ कुछ लोग बाल बाल बच गये लेकिन हमारी भाभी व दादी की मौत हो गयी।घटना के बाद मजदूरी करने जा रहे सभी मजदूर हतप्रभ है ।उनके सामने समस्या आ गयी है कि मृतको का पोस्टमार्टम कराये की घायलो का उपचार कराये ।